मंगलवार, 12 दिसंबर 2006

देवरिया जनपद : एक प्रशासनिक दृष्टि

आइए, संक्षेप में देवरिया जनपद के प्रशासन संबंधी तत्वों पर एक नजर डाल लें । देवरिया
जनपद में कुल ग्रामसभाओं की संख्या
१०१६ है और कुल गाँवों की संख्या १९९० है ।
एक या एक से अधिक गाँवों को मिलाकर एक ग्रामसभा बनी होती है और ग्रामसभा की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए एक ग्रामप्रधान और कुछ सदस्यों का चुनाव करती है । चुने हुए सदस्यों में से एक को उन्हीं सदस्यों द्वारा उपग्रामप्रधान चुना जाता है ।
ग्रामप्रधान और सदस्यों का कार्यकाल ५ वर्ष का होता है ।
जनपद में न्यायपंचायतों की संख्या
१७६ है ।
देवरिया जनपद का मुख्यालय देवरिया शहर है । जनपद का सर्वोच्च अधिकारी
जिलाधिकारी (कलेक्टर/डीएम) होता है जिसका कार्यालय और निवास
देवरिया शहर में ही है।
मुख्यालय में ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) और जनपद न्यायाधीश के कार्यालय और
निवास हैं ।
प्रशासनिक दृष्टि से जनपद का विभाग :- प्रशासनिक दृष्टि से देवरिया जनपद को
तहसीलों में बाँटा गया है और प्रत्येक तहसील का सर्वोच्च अधिकारी तहसीलदार
होता है । इन
तहसीलों को १६ विकास-खण्डों में बाँटा गया है और प्रत्येक
विकासखण्ड (ब्लाक), विकासखण्डाधिकारी (बीडीओ) के अधीन होता है ।
(क) तहसील और विकासखण्ड :-
१. देवरिया सदर (तहसील) :- देवरिया सदर (तहसील) को विकास-खण्डों में बाँटा गया है जो ये हैं :-
देवरिया सदर, रामपुर कारखाना, तरकुलवा, पथरदेवा, देशही देवरिया, बैतालपुर
और गौरीबाजार ।
२. रुद्रपुर तहसील :- रुद्रपुर तहसील के अंतर्गत केवल एक विकास-खण्ड है :-
रुद्रपुर ।
३. बरहज तहसील :- बरहज तहसील के अंतर्गत दो विकास-खण्ड हैं, जो ये हैं :-
बरहज और भलुवनी ।
४. भाटपाररानी तहसील :- भाटपार रानी तहसील के अंतर्गत भी दो ही विकास-खण्ड हैं, जो ये हैं :- भाटपाररानी और बनकटा ।
५. सलेमपुर तहसील :- सलेमपुर तहसील के अंतर्गत ४ विकास-खण्ड हैं, जो ये हैं :-
सलेमपुर, भटनी, लार और भागलपुर ।
(ख) नगरपालिका परिषद :- देवरिया जनपद में दो नगरपालिका परिषद हैं :- देवरिया और गौरा बरहज ।
(ग) न्यायपंचायत :- देवरिया जनपद के अंतर्गत ८ न्यायपंचायतें हैं, जो ये हैं :-
गौरीबाजार, भाटपाररानी, रामपुर कारखाना, सलेमपुर, भटनी, लार, रुद्रपुर और मझौलीराज ।
-------प्रभाकर पाण्डेय

कोई टिप्पणी नहीं: