रविवार, 9 अक्तूबर 2011

गोरख पांडेय : देवरियाई कवित्व का सूरज

आप कहाँ के रहनेवाले हैं?
"देवरिया"।
कहाँ है यह?
उत्तरप्रदेश का एक पूर्वी जिला है।
गोरखपुर के पास है क्या?
जी हाँ, और कुशीनगर तो आपको पता ही होगा। पहले कुशीनगर देवरिया का ही भाग था।
तो सीधे कहिए ना गोरख पांडे के क्षेत्र से हैं। गोरख पांडे के नाम लेते ही पता नहीं क्यों उस कविवर महोदय के चेहरे पर एक असीम पीड़ा के दर्शन हुए।
कौन थे ये गोरख पांडेय? कोई कवि, लेखक, रचनाकार...देवरिया को भले न जाने पर इस व्यक्तित्व से परिचित है।
गोरख पांडेय का जन्म उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के पंडित के मुंडेरवा गाँव में हुआ था।
इस देवरियाई के बारे में अगर आप विस्तार से जानना चाहते हैं तो निम्न लिंकों का अनुसरण करें-
पांडेजी की रचनाएँ

पांडेजी के परिचित क्या कहते हैं?

पांडेजी की याद में

निज घर- पांडेजी की डायरी

शत-शत नमन।।।

4 टिप्‍पणियां:

चंदन कुमार मिश्र ने कहा…

पढ़ रहे हैं और देखते हैं कड़ियों पर भी…

हमारीवाणी ने कहा…

आपके ब्लॉग पर हमारीवाणी कोड नहीं लगा हुआ है, जिसके कारण आपकी पोस्ट हमारीवाणी पर समय पर प्रकाशित नहीं हो पाती है. कृपया लोगिन करके कोड प्राप्त करें और अपने पर ब्लॉग लगा लें, इसके उपरांत जब भी नई पोस्ट लिखें तब तुरंत ही हमारीवाणी क्लिक कोड से उत्पन्न लोगो पर क्लिक करें, इससे आपकी पोस्ट तुरंत ही हमारीवाणी पर प्रकाशित हो जाएगी. क्लिक कोड पर अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.

http://www.hamarivani.com/news_details.php?news=41

टीम हमारीवाणी

हमारीवाणी ने कहा…

आपके ब्लॉग पर हमारीवाणी कोड नहीं लगा हुआ है, जिसके कारण आपकी पोस्ट हमारीवाणी पर समय पर प्रकाशित नहीं हो पाती है. कृपया लोगिन करके कोड प्राप्त करें और अपने पर ब्लॉग लगा लें, इसके उपरांत जब भी नई पोस्ट लिखें तब तुरंत ही हमारीवाणी क्लिक कोड से उत्पन्न लोगो पर क्लिक करें, इससे आपकी पोस्ट तुरंत ही हमारीवाणी पर प्रकाशित हो जाएगी. क्लिक कोड पर अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें.

http://www.hamarivani.com/news_details.php?news=41

टीम हमारीवाणी

Tamasha-E-Zindagi ने कहा…

बढ़िया ब्लॉग | आभार | ब्लॉग पर आकर अच्छा लगा | भविष्य की पोस्ट्स के लिए अनुसरण कर रहा हूँ | नमस्कार |

कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
Tamasha-E-Zindagi
Tamashaezindagi FB Page